Extrape App से पैसे कैसे कमाए। 2025 गाइड

दोस्तों क्या आप भी घर बैठे, बिना किसी शुरुआती इन्वेस्टमेंट के अपनी जेब भरना चाहते हैं? अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो। आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Extrape App से पैसे कैसे कमाए।

Extrape एक ऐसा ऐप है जो आपके बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमाने का जबरदस्त मौका देता है चाहे आप स्टूडेंट हो हाउसवाइफ हो या वर्किंग प्रोफेशनल यह ऐप आपके लिए पार्ट टाइम इनकम का बेहतरीन जरिया बन सकता है।

यह ऐप भारत में तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है और लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने के नए मौके दे रहा है। इस ऐप से आप घर बैठे Affiliate Markrting कर सकते हैं। इस ऐप द्वारा आप amazon जैसे कई वेबसाइट के प्रोडक्ट को शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं।

आज के इस लेख में आप Extrape App के बारे में बहुत कुछ जानेंगे। Extrape App क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें, पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं, इससे आप कितना पैसा कमा सकते हैं और क्या यह ऐप सुरक्षित है

तो चलिए, शुरू करते हैं और जानते हैं कि Extrape App से पैसे कैसे कमाए

Extrape App क्या है?

Extrape एक शानदार affiliate marketing ऐप है, जिसे 22 जनवरी 2020 को Google Play Store पर शुरू किया गया था। यह आपको Flipkart, Amazon, Ajio और Croma जैसी 200 से ज़्यादा ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स की डील शेयर करके पैसे कमाने का मौका देता है।

जब कोई आपके शेयर किए लिंक से कुछ खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई पैसा लगाने की ज़रूरत नहीं है। Google Play Store के डेटा अनुसार अब तक 5 लाख से ज़्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।

इसीलिए Extrape को भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला डील-शेयरिंग ऐप माना जाता है। यह ऐप छात्रों, गृहणियों और उन सभी के लिए बनाया गया है जो घर से ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं।

Extrape App से पैसे कैसे कमाए?

अब हम जानते हैं कि Extrape App से पैसे कैसे कमा सकते हैं। इस ऐप से कमाई करने के तीन आसान तरीके हैं, जिनके बारे में मैंने नीचे सरलता से बताया है। इन तरीकों से आप अपने स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

Affiliate Marketing करके Extrape App से पैसे कमाए

यह Extrape से कमाई का सबसे प्रमुख तरीका है। आपको अप पर मौजूद हजारों प्रोडक्ट्स और डील्स के लिए खास एफिलिएट लिंक मिलते हैं।

इन लिंक्स को आप Whatsapp Group, Telegram Channels, Instagram Stories या फिर Facebook posts पर शेयर कर सकते हैं। फिर जब कोई आपके लिंग से कोई खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है।

कमीशन डरे प्रोडक्ट कैटिगरी के आधार पर अलग-अलग होती है, जो 3% से 25% तक हो सकती है।

उदाहरण के लिए

  • फैशन प्रोडक्ट्स पर 15-20%
  • ट्रैवल बुकिंग पर 3%
  • इलेक्ट्रॉनिक पर 1-3%

आप उन प्रोडक्ट्स या डील्स को चुनें जिनकी आपके नेटवर्क को जरूरत है या जिनमें आपकी रुचि है। जितना ज्यादा लोग आपकी सिफारिशों पर भरोसा करेंगे  उतनी ज्यादा खरीदारी होगी और आपकी कमाई बढ़ेगी।

फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बेचकर Extrape App से पैसे कमाए

Extrape ऐप के जरिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बेचना भी कमाई का एक बहुत बढ़िया तरीका है। जिस हाल ही में 2020 में जोड़ा गया है।

यह ऐप अब लोन, क्रेडिट कार्ड, इन्वेस्टमेंट प्लान्स जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके पैसे कमाने का मौका देता है। आप इन प्रॉडक्ट्स को अपनी नेटवर्क में शेयर कर सकते हैं या सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब कोई आपकी सिफारिश से कोई प्रोडक्ट खरीदना है या अप्लाई करता है तब तो कमीशन मिलता है। फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का कमीशन काफी ज्यादा है जैसे क्रेडिट कार्ड बेचने पर₹2000 तक का कमीशन मिल सकता है।

और एक बात 2025 में अब बीमा पॉलिसियों और इन्वेस्टमेंट प्लांस पर 10 15% कमीशन मिल सकता है।

Refer & Earn प्रोग्राम के जरिए Extrape App से पैसे कमाए

Extrape ऐप को रेफर करना पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका में से एक है। Extrape अप में एक रिफेरल प्रोग्राम है जहां आप दूसरों को शामिल होने के लिए इनवाइट कर सकते हैं।

जब कोई आपके रिप्लाई लिंक का इस्तेमाल करके साइन अप करता है तो आपकी उनकी लाइफ टाइम कमाई का 10% तक बोनस मिलता है।

सबसे मजेदार बात ये है कि ये बोनस उस व्यक्ति की कमाई से नहीं काटा जाता, जिसे आप रेफर करते हैं, बल्कि Extrape आपको अतिरिक्त देता है। जितने ज्यादा लोगों को आप रेफर करेंगे, उतना ही ज्यादा आप कमा सकते हैं!

यह बिना कुछ बेच पैसे कमाने का एक आसान तरीका है।

कॉन्टेस्ट और ऑफर्स

ऐप पर समय-समय पर कॉन्टेस्ट आयोजित किए जाते हैं जिम भाग लेकर आप आईफोन जैसे गैजेट्स भी जीत सकते हो।

Extrape ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

Extrape ऐप का इंटरफ़ेस बहुत सीधा और सरल है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है और इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन अगर आपको कोई परेशानी आती है तो नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि Extrape ऐप का इस्तेमाल कैसे करना है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Google Play Store से Extrape ऐप डाउनलोड करना है। यह ऐप पूरी तरह से फ्री है।डाउनलोड के बाद, Extrape ऐप को ओपन करें

Extrape App से पैसे कैसे कमाए
Extrape App से पैसे कैसे कमाए

और Sign up बटन पर क्लिक करें। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और “Continue पर क्लिक करो।

Extrape App से पैसे कैसे कमाए
Extrape App से पैसे कैसे कमाए
Extrape App से पैसे कैसे कमाए

आपके नंबर पर एक 6 अंकों का OTP आएगा, उसे डालकर “Verify and Sign Up” पर क्लिक करें। अगर आपके पास रेफरल कोड है, तो वो भी डाल सकते हैं, वरना “Continue” पर क्लिक करें।

Extrape App से पैसे कैसे कमाए
Extrape App से पैसे कैसे कमाए
Extrape App से पैसे कैसे कमाए

बस, आपका Extrape अकाउंट तैयार है!

स्टेप 2: अकाऊंट क्रिएट होने के बाद आपको ऐप में कई सारे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे Amazon, Myntra, Flipkart की डील्स और प्रोडक्ट्स मिलेंगे।

आप अपनी पसंद के अनुसार कोई प्रोडक्ट चुन सकते है जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स या ब्यूटी प्रोडक्ट्स। ऐप में फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड या इंश्योरेंस भी मिलते है।

स्टेप 3: जब आप Amazon या Mantra जैसी किसी भी साइट से कोई भी प्रोडक्ट चुन लेते हैं तो उसकी लिंक कॉपी करें। उसके बाद ऐप में Make Links सेक्शन में जाए। वहां पर कॉपी की हुई लिंक पेस्ट करें और Make Link बटन पर क्लिक करें। अब आपका एफिलिएट लिंक तैयार है।

स्टेप 4:  अब इस बनाए गए एफिलिएट लिंक को अपने दोस्तों परिवार या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप टेलीग्राम इंस्टाग्राम या फेसबुक पर शेयर करें।

और जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है और कोई प्रोडक्ट की खरीदारी करता है या किसी फाइनेंशियल प्रोडक्ट के लिए साइन अप करता है तो आपको कमीशन मिलता है।

आप जितना ज्यादा लोगों के साथ लिंक शेयर करेंगे आपके पैसे कमाने की चांसेस उतनी ही बढ़ेगी।

Extrape App से पैसे कैसे निकाले

Extrape App se अपनी कमाई को निकालना भी बहुत आसान है। जब आप प्रोडक्ट शेयर करके या रेफर करके पैसे कमाते हैं आप उन्हें बैंक अकाउंट में या गिफ्ट कार्ड के रूप में आसानी से निकाल सकते हैं।

चलिए मैं आप आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं Extrape App से पैसे कैसे निकाले

  • सबसे पहले ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर My Earning बटन पर क्लिक करें। वह आप अपनी अपनी कुल कमाई और पेंडिंग कमाई देख सकते हैं।
  • Manage Bank Details ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी बैंक की डिटेल्स भरे। उसके बाद Money Withdraw बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप अपनी कमाई को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर फ्लिपकार्ट या अमेजॉन के गिफ्ट कार्ड्स में भी बदल सकते हैं।
  • बैंक ट्रांसफर के लिए ऐप में मिनिमम अमाउंट ₹100 होने चाहिए और गिफ्ट कार्ड के लिए मिनिमम₹500 अमाउंट होने चाहिए।
  • आपको जितनी अमाउंट निकालनी है वह डालकर रिक्वेस्ट सबमिट करें। आपके बैंक अकाउंट में 3-7 कार्य दिवस के भीतर पैसे आ जाएंगे।

Extrape App से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं

अब बात करते है Extrape App से कितनी कमाई हो सकती है? Extrape ऐप का दावा है कि यूजर्स महीने में ₹30,000 से ₹50,000 तक कमा सकते हैं। हालाँकि यह आपकी मेहनत, आपका सोशल नेटवर्क और आप कितनी प्रभावी ढंग से डील्स शेयर करते हैं, इस पर निर्भर करता है।

रियलिस्टिक रूप से देखें तो:

  • ई-कॉमर्स डील्स से प्रति ऑर्डर लगभग ₹10-50 कमीशन मिल सकता है।
  • रेफरल इनकम से आपको हर एक्टिव दोस्त की कमाई का 10% अतिरिक्त मिलता है। यदि आपके 10 दोस्त हर महीने ₹10,000 कमाते हैं, तो आपको उनकी कमाई का 10% यानी ₹10,000 अतिरिक्त मिलेगा।
  • और क्रेडिट कार्ड/लोन रेफरल से प्रति सक्सेसफुल रेफरल ₹500-1000 मिल सकता है यह कंपनी और अप्रूवल पर निर्भर करता है।

अगर आप नियमित रूप से (जैसे रोज 5-10 डील्स) शेयर करते हैं और आपका सोशल सर्कल अच्छा है, तो महीने में ₹5,000 से ₹15,000 कमाना काफी रियलिस्टिक है। ₹50,000 तक की कमाई तभी संभव है जब आपका नेटवर्क बहुत बड़ा हो और आप बहुत हाई लेवल पर शेयरिंग और रेफरल्स कर रहे हैं।

Extrape App रिव्यु: क्या Extrape ऐप सुरक्षित हैं?

आजकल बहुत सारे स्कैम सामने आ रहे हैं। इसलिए Extrape App की सुरक्षा और विश्वसनीयता के बारे में आपकी चिंता बिल्कुल जायज है।

सरल शब्दों में कहे तो Extrape ऐप एक भारतीय (Made in india) ऐप है जिसे Nextify Technologies नाम की कंपनी चलाती है। यानी यह पूरी तरह कानूनी है। इस ऐप को 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है जो दिखता है कि यह काफी लोकप्रिय है।

लेकिन Google Play Store के Review के अनुसार कुछ लोगों को पेमेंट में देरी से मिला है। और लोगो को ऐप में छोटी-मोटी तकनीकी परेशानियों (जैसे पेमेंट अपडेट ना होना या लिंग कामना करना) का सामना करना पड़ा है।

लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऐप आपसे पहले कोई पैसे नहीं मांगता इसलिए फ्रॉड का खतरा कम है। कुल मिलाकर Extrape ऐप सुरक्षित हैं। यदि आप इस ऐप को आजमाना चाहते हैं तो सबसे पहले पेमेंट सिस्टम को अच्छे से जांच ले क्योंकि कुछ तकनीकी और पेमेंट से जुड़ी दिक्कतें आ सकती है।

FAQ

क्या Extrape ऐप फ्री है?

जी हाँ, Extrapay ऐप 100% फ्री है! इसे डाउनलोड करने से लेकर इस्तेमाल करने तक, आपको एक भी पैसा नहीं देना पड़ता। बस अपने फोन में इंस्टॉल करो और कमाई शुरू कर दो।

Extrape पर कमीशन कैसे मिलता है?

कमीशन का फंडा बड़ा सिंपल है। आप Extrapay की एफिलिएट लिंक अपने दोस्तों, फैमिली या सोशल मीडिया पर शेयर करते हो। अगर कोई उस लिंक से शॉपिंग करता है, तो आपको उस खरीदारी का एक हिस्सा कमीशन के रूप में मिलता है। कमीशन की रेट हर प्रोडक्ट और स्टोर के हिसाब से अलग-अलग होती है।

Extrapay से कितना कमा सकते हैं?

ये सवाल तो हर कोई पूछता है! सच कहूं, तो आपकी कमाई की कोई लिमिट नहीं है। जितनी ज्यादा मेहनत करोगे, जितने ज्यादा लोगों तक अपनी लिंक पहुंचाओगे, उतनी ज्यादा कमाई होगी।
कुछ यूजर्स तो महीने में हजारों रुपये कमा रहे हैं। बस, आपका नेटवर्क और डील्स शेयर करने की स्किल्स मायने रखती हैं।

Extrapay से पेमेंट कब मिलता है?

जब कोई आपकी लिंक से खरीदारी करता है, तो आपका कमीशन पहले ‘पेंडिंग’ स्टेटस में जाता है। इसके बाद रिटेलर उस खरीदारी की पुष्टि करता है, और फिर आपका कमीशन ‘वैलिडेटेड’ होकर आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। इस प्रोसेस में खरीदारी की तारीख से 90 दिन या थोड़ा और वक्त लग सकता है। लेकिन अगर सामान रिटर्न हो जाता है, तो कमीशन नहीं मिलता।

नित्कर्ष

अब तक आप Extrape App से पैसे कैसे कमाए यह समझ गए होंगे। अंत में मैं यही कहना चाहूंगा की अगर आप अपने मोबाइल से घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते तो Extrape App आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

हां थोड़ी बहुत पेमेंट को लेकर या तकनीकी दिक्कत आ सकती है। लेकिन अप में बहुत सारी चीजें बदल गई है तो हो सकता है कोई भी दिक्कत आए ही ना।

तो देर किस बात की आज Extrape ऐप को डाउनलोड  करें। और इसे एक बार जरूर आजमाएं हो सकता है आपकी किस्मत बदल जाए।

उम्मीद है आपको हमारा “Extrape App से पैसे कैसे कमाए” यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है या इस लेख में कोई जानकारी छूट गई है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी पढे :

Winzo ऐप से पैसे कैसे कमाए – 2025 में घर बैठे रोज ₹500+ कमाये

Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए – (संपूर्ण जानकारी 2025)

Paytm से पैसे कैसे कमाए : 2025 के 10 आसान तरीके

Leave a Comment