आजकल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने की दौड़ में है, लेकिन जब बात आती है एअर्निंग ऐप्स की, तो कौनसा ऐप रियल है और कौनसा फेक, यह पहचानना किसी पहेली से कम नहीं है। मोबाइल पर कई एअर्निंग ऐप्स उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से सबसे पॉपुलर और चर्चित ऐप है Earneasy24 app।
इस ऐप के बारे में लोगों के मन में कई सवाल हैं, क्योंकि यह पैसे कमाने से पहले पैसे मांगता है। लेकिन क्या पैसे देना सही है या गलत? और क्या वाकई इस ऐप से हम पैसे कमा सकते हैं?
आज इस लेख में हम इन्हीं सवालों के जवाब देंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि Earneasy24 Real or Fake, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Earneasy24 app क्या है?
Earneasy24 App एक एअर्निंग ऐप है जहां आप घर बैठे सिर्फ कैप्चा भरकर पैसे कमा सकते हैं। यह ऐप उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं।
इस ऐप में कैप्चा भरने या सर्वे कंप्लीट करने पर पैसे कमाए जा सकते हैं। हालांकि, इस ऐप में आपको कुछ प्लान खरीदने की जरूरत होती है:
- Gold Plan: ₹499
- Silver Plan: ₹999
- Platinum Plan: ₹3999
जब आप इनमें से कोई भी प्लान खरीदते हैं, तभी आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। यह ऐप दावा करता है कि प्लान खरीदने पर आपको जॉब्स, गवर्नमेंट एग्जाम, और कई कोर्सेज जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
Earneasy24 app पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Earneasy24 app का इंटरफेस बहुत सरल और समजने में आसान है। इसलिए app में अकाउंट बनाते समय किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे Earneasy24 app को playstore से डाउनलोड करके ओपन करे।
- App को ओपन करने के बाद अपने भाषा सिलेक्ट करे।
- अब साईनउप करने के लिए गूगल पर क्लिक करे और अपनी इमेल id सिलेक्ट करे।
- उसके बाद अपना व्हाट्सअप्प नंबर डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- अगर आपको डेमो वर्क करना है, तो स्टार्ट डेमो पर क्लिक करे और कैप्चा डेमो वर्क पर क्लिक करे या डेमो विडियो भी देख सकते है।
- अगर आपको प्लान खरीदना है तो बाय प्लान पर क्लिक करने के बाद, अपने हिसाब से प्लान सिलेक्ट करे और पेमेंट करे।
- अब आप कैप्चा भरकर पैसे कम सकते है।
Earneasy24 App से पैसे कैसे कमाए
Earneasy24 App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कोई एक प्लान खरीदना होगा इसके बाद ही आप इस app के जरिये पैसे कमा सकेंगे यदि आप कोई प्लान खरीदते है, तो आपके Earneasy24 App से पैसे कमाने के दो ऑप्शन होंगे।
कैप्चा भरकर पैसे कमाएं
Earneasy24 App से पैसे कमाने का यह बहुत आसान तरीका है जब आप 1500 कैप्चा भरते है, तो आपको 75 रुपये मिलते है। अब आप इस तरीके से अपनी कमाई का हिसाब लगाकर पैसे कमा सकते है।
रेफरल से पैसे कमाएं
अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते है, तो आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अपने आसपास के लोगो को रेफर करके पैसे कमा सकते है।
जब आप रेफरल लिंक को किसी के साथ शेयर करते है और जब कोई आपके रेफरल लिंक से app को डाउनलोड करता है, तो आपको 2 रुपये मिलते है इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति आपके लिंक से कोई प्लान्स खरीदता है तो उस प्लान्स के अनुसार कमीशन भी मिलता है
क्या Earneasy24 App रियल है या फेक? (Earneasy24 Real or Fake?)
Earneasy24 ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, जिससे यह एक बेहद पॉपुलर कमाई करने वाला ऐप बन गया है। लेकिन इस app को लेकर बहुत सवाल उठ रहे की, Earneasy24 App रियल है या फेक? इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल है, क्योंकि प्ले स्टोर पर इसके बारे में कई मिक्स रिव्यु मिलते है।
कुछ लोग इस app से अच्छे पैसे कमा रहे है, जबकि कुछ लोग पैसे नहीं कमा पा रहे है या फिर कुछ लोगो का कहना है की उन्हें पेमेंट निकालने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में आपको इस app को डाउनलोड करने से पहले अच्छी तरह समज लेना चाहिए। हालाँकि Earneasy24 App अपने फेसबुक पेज पर यूजर्स के पेमेंट स्क्रीनशॉट डालते रहते है, इसलिए Earneasy24 App एक फेक app है, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है और यह भी कह नही सकते की, इस app से वाकई पैसे कमाया जा सकता।
अगर आप इस app को आजमाना चाहते है, तो छोटे अमाउंट से शुरुवात करे। हालाँकि यह स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा जा सकता की, Earneasy24 App रियल है या फेक।
क्या Earneasy24 app का इस्तेमाल करना चाहिए?
आपको Earneasy24 app का इस्तेमाल करने से पहले इसकी पॉलिसी और टर्म्स को समझना चाहिए। अब Earneasy24 ऐप का उपयोग करना या नहीं करना पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है। यदि आपको लगता है कि Earneasy24 app से पैसे कमाना आसान है और आप इस app पर भरोसा करते है, तो आप अपनी जिम्मेदारी पर 499 रुपये छोटे अमाउंट का गोल्ड प्लान खरीदकर शुरुवात कर सकते है।
लेकिन अगर आपको कोई कन्फ्यूजन है या इस ऐप के बारे में पक्का भरोसा नहीं है, तो इसे इस्तेमाल करने से बचें। ओर भी कई सारे एअर्निंग अप्प्स है जो वाकई भरोसेमंद है और हम उन अप्प्स के जरिये अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है
निष्कर्ष
Earneasy24 app से पैसा कमाना बहुत आसान लग सकता है लेकिन इस app पर पूरी तरीके से भरोसा नहीं कर सकते आप इस app से पैसे कमा भी सकते है या नहीं इसकी कोई गारेंटी नहीं आप इस app इस्तेमाल पूरी सावधानी से करे।
उम्मीद है आपको हमारा “Earneasy24 Real or Fake?” यह लेख पसंद आया होगा और अगर आपने कभी Earneasy24 App का इस्तेमाल किया है, तो अपना अनुभव कमेंट में जरूर बताएं।