Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए – (संपूर्ण जानकारी 2025)

आज की इस डिजिटल दुनिया में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के ढेरों तरीके है और उनमें से एक है Earnkaro App। आप भी सोच रहे हैं की “Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए” तो आप सही जगह पर आए हो।

यह आपको एफिलिएट मार्केटिंग और रिफेरल प्रोग्राम के जरिए कमाई करने का मौका देता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे यूज करना बेहद आसान है।

चाहे आप स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो, या फिर पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे हो, तो Earnkaro App आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

इस आर्टिकल आप जानेंगे की, Earnkaro ऐप क्या है, इसे कैसे यूज करना है, इसके फायदे क्या है और आप इस ऐप से कितना और कैसे कमा सकते हैं। साथ ही, पैसे निकालने की प्रोसेस और कमाई बढ़ाने के कुछ धांसू टिप्स शेयर करूंगा।

चलिए बिना देर किए जानते हैं, “Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए”

Earnkaro App Overview

App NameEarnkaro App
Downloads10 लाख से ज्यादा
Rating 3.3 Star
Founderस्वाति भार्गव और रोहन भार्गव
Size19 MB
Download The Earnkaro AppDownload Link

Earnkaro ऐप क्या है?

Earnkaro ऐप एक जबरदस्त सोशल शॉपिंग और एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म है, जो खासतौर पर इंडिया के लोगों के लिए बनाया गया है ताकि वह ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए बढ़िया कमाई कर सके।

इस ऐप की शुरुआत 2019 में स्वाति भार्गव और रोहन भार्गव ने की थी और इस ऐप को रतन टाटा जैसे बड़े उद्योगपति की फंडी मिली है__मतलब, भरोसे की पूरी गारंटी!

Earnkaro की खास बात यह है कि आप Flipkart, Myntra, Amazon, Ajio जैसे 150 से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग साइट से प्रोडक्ट और डील्स के एफिलिएट लिंक्स जनरेट कर सकते हो।

आप इन एफिलिएट लिंक को अपने दोस्तों परिवार और सोशल नेटवर्क के साथ शेयर कर सकते हैं और जब कोई आपके लिंक से कुछ खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए?

अब Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इस पर एक नजर डालते हैं। Earnkaro ऐप से पैसे कमाने के दो तरीके हैं। नीचे मैंने दोनों तरीके को डिटेल में समझाया है। इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके आप 2025 में घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन कमाई कर सकते हो।

1. प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके पैसे कमाए

Earnkaro ऐप से पैसे कमाने का यह सबसे मुख्य तरीका है। आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे किसी भी साइट के एफिलिएट लिंक को शेयर करना है।

इसके लिए आपको एफिलिएट लिंक को कॉपी करना है और उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टोरीज या टेलीग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के जरिए कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस बिक्री पर कमीशन मिलता है। इसके अलावा आप प्रोडक्ट्स के डील्स और ऑफर भी शेयर कर सकते हैं।

2. Earnkaro ऐप को रेफर करके पैसे कमाए 

Earnkaro ऐप से पैसे कमाने का यह दूसरा तरीका खास तौर पर पैसिव इनकम का एक जरिया है। आप इस ऐप अपने दोस्तों परिवार को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले अपने रिफेरल लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों को शेयर करना है और उसे लिंक के द्वारा Earnkaro ऐप को कोई डाउनलोड करता है तो आपको उसके कमाई में से जिंदगी भर 10% पैसे मिलते रहेंगे।

Earnkaro ऐप से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Earnkaro ऐप से कमाई कई कारकों पर निर्भर करती है जिसमें आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट की कीमत ई-कॉमर्स साइट (अलग-अलग साइटों पर अलग-अलग कमिशन दरें होती है) और आपका सोशल नेटवर्क भी शामिल है।

प्रोडक्ट के आधार पर कमीशन दरें अलग-अलग होती है आमतौर पर 1% से 20% तक।

मेरा ऐसा मानना है की अगर आप नियमित रूप से काम करते हैं तो आप Earnkaro ऐप से ₹20,000 तक कमा सकते हैं। लेकिन कुछ सोर्स के अनुसार  आप हर महीने ₹20000 से ज्यादा भी कमा सकते हैं।

लेकिन Earnkaro ऐप से कितना पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं, आपके पास कितना बड़ा सोशल नेटवर्क है और आप किस तरह प्रोडक्ट प्रमोट करते हैं, आपके शेयर किए गए लिंक से कितने लोग प्रोडक्ट खरीदते हैं।

आप ऐप पर जितना अधिक मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Earnkaro ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

Earnkaro ऐप इस्तेमाल करना बेहद आसान है। कोई भी इस ऐप का इस्तेमाल करके कमाई शुरू कर सकता है। लेकिन अगर कोई दिक्कत आ रही है या कोई समस्या है तो मैने नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दिया है।

1. ऐप को डाउनलोड करें:

Google Play Store पर जाए और “Earnkaro” ऐप सर्च करके डाउनलोड करें।

2. अकाउंट बनाएं:

ऐप को ओपन करें। Star Earning Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। एक छोटा सा विडियो देखे और फिर नीचे की तरफ Login or Sign up ऑप्शन है उसपर क्लिक करे।

फिर अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डाले। और फिर Continue पर क्लिक करें फिर अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर वेरीफाई करें। अगर आपके पास रेफरल कोड है तो उसे भी डाल सकते हैं। अब आपका अकाउंट पूरी तरह बन चुका है।

4. प्रॉफिट लिंक जनरेट करें:

Amazon Myntra जैसे किसी भी साइट्स से किसी भी प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करें और फिर Earnkaro ऐप के Make Link सेक्शन में जाए लिंक पेस्ट करेंऔर Profit Link बनाए।

5. लिंक शेयर करें:

बनाए गए प्रॉफिट लिंक को Whatsapp, Facebook, Instagram यह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।

6. कमाई ट्रैक करें:

Earnkaro ऐप में आप अपनी कमाई को ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके लिए ऐप के रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें और आप पूरी रिपोर्ट देख सकते हैं कि कितने क्लिक हुये है और कितना मुनाफ़ा हुआ है।

Earnkaro App से पैसे कैसे निकाले

Earnkaro ऐप से थोड़े बहुत पैसे कमा लेते हैं तब उसे निकालने की बारी आती है। आपको जानकर खुशी होगी की इस ऐप की मिनिमम विथड्रो अमाउंट सिर्फ ₹10 है।

मतलब जब ऐप में कम से कम ₹10 होंगे तभी आप पैसे निकाल सकते हैं। नीचे मैंने Earnkaro ऐप से पैसे निकालने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताई है।

  • ऐप के Profile वाले सेक्शन में My Earning पर क्लिक करें।
  • फिर Request Payment पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे वेरीफाई करें।
  • उसके बाद आपके पैसे पास से 10 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।

Earnkaro से ज्यादा कमाई के लिए टिप्स

अगर आपको Earnkaro से ज्यादा पैसे कमाने है तो मैं नीचे कुछ टिप्स दिए हैं। जिसकी मदद से आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

  • हाई कमीशन प्रोडक्ट्स चुने: फैशन और इलेक्ट्रॉनिक डीसी कैटेगरी में कमिश्नर रेट ज्यादा होता है।
  • सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें: Whatsapp ग्रुप्स, Facebook पेज या Instagram रील बनाकर अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचे।
  • रेफरल प्रोग्राम पर फोकस करें: हर महीने कम से कम 4-5 लोगों को Earnkaro से जुड़ने के लिए कहो।
  • कमाई को ट्रैक करें: हर दिन अपनी कमाई और लिंग प्रदर्शन को ट्रैक करें ताकि आज समझ सके कि क्या काम कर रहा है।
  • लगातार काम करते रहे: एफिलिएट मार्केटिंग से तुरंत अमीर बनने की उम्मीद ना करें। इसमें समय मेहनत और सीखने की इच्छा की जरूरत होती है। धैर्य और दृढ़ता के साथ काम करें।

निष्कर्ष

अब आपको समझ में आ गया होगा कि Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। आखिर में यही करना चाहूंगा Earnkaro ऐप भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने का एक वास्तविक और भरोसेमंद तरीका है।

यह एफिलिएट मार्केटिंग को सरल बनाता है। अगर आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के बढ़िया एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो Earnkaro ऐप निश्चित रूप से एक बेहतरीन ऑप्शन है।

तो देर किस बात की आज ही Earnkaro ऐप डाउनलोड करें और अपनी ऑनलाइन कमाई शुरू करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा “Earnkaro ऐप से पैसे कैसे कमाए” यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है या फिर इस आर्टिकल में कोई जानकारी छूट गई है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

हमारे ये लेख भी अवश्य पढ़ें।

2025 मे Rooter App se Paise Kaise Kamaye – Game खेलकर पैसे कमाये।

ChatGPT se paise kaise kamaye – 2025 मे घर बैठे लाखों रुपये कमाये।

2025 में Paidwork ऐप से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी हिंदी में

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए? पूरी गाइड और ट्रिक्स जानें!

Canva से पैसे कैसे कमाए? 10 आसान और प्रभावी तरीके!

Leave a Comment