क्या आप भी शॉर्ट वीडियो बनाकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको बताएंगे – Moj App से पैसे कैसे कमाए जाएं और वो भी आसान भाषा में।
आज के समय में Moj ऐप इंडिया का सबसे पॉपुलर Short Video platform ban चुका है। १६ करोड़ से ज्यादा यूजर्स यहां रोज अपने टैलेंट को दिखाकर फेम और इनकम दोनों काम रहे हैं।
आपने भी तो गूगल पर कई बार सर्च किया होगा – Moj App से पैसे कैसे कमाए? तभी तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं। और आपको इस सवाल का जवाब इसी आर्टिकल में मिलेगा ।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, Moj ऐप क्या है, Moj ऐप से पैसे कमाने के 5 असली तरीकें, इस ऐप से कितनी कमाई होगी? इस ऐप में अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस क्या है? ऐप से पैसे कैसे निकाले? और क्या यह ऐप भरोसमंद है या नहीं? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें।
चलिए बिना देर किए जानते हैं, Moj App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
Table of Contents
Moj ऐप क्या है?
सबसे पहले जानते हैं आखिर Moj ऐप है क्या? Moj एक मोबाइल ऐप है जहां पर आप 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं, जैसे डांस, फनी वीडियो या मेम्स। Moj नाम से ही पता चलता है कि यह ऐप आपको मजे देने के लिए बनाई गई है।
Moj ऐप को ShareChat नाम की कंपनी ने बनाया है, जो Mohalla Tech Pvt. Ltd. के तहत आती है। यह एक पूरी तरह भारतीय (देसी) ऐप है। इसके तीन को-फाउंडर्स हैं: अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह, और फरीद अहसन।
ShareChat के एक ब्लॉग के मुताबिक, इस ऐप को 1 जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था – ठीक TikTok ऐप बैन होने के बाद। सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि यह ऐप सिर्फ 30 घंटों में तैयार हो गया था! इस ऐप का मकसद है कि लोग अपना टैलेंट दिखाकर शॉर्ट वीडियो के जरिए एंटरटेन करें – जैसे डांस, एक्टिंग या और भी बहुत कुछ।
आज के समय में यह ऐप बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसका कारण? लोग गाने सुनने, फनी वीडियो देखने या खुद कंटेंट बनाने के लिए रोजाना घंटों बिताते हैं – और हां, फनी वीडियो बनाकर कमाई भी करते हैं।
हाल ही में 2025 में Moj ऐप में नया AI फीचर आया है – ‘Micro Drama’। इसका मतलब? AI की मदद से आप 60 सेकंड या 120 सेकंड तक की शॉर्ट स्टोरीज बना सकते हैं, जो कंटेंट क्रिएशन को आसान बनाता है और क्रिएटिविटी बढ़ाता है।
Moj App से पैसे कैसे कमाए – 5 रियल तरीके
आप सबसे जरूरी सवाल – Moj ऐप से कमाई कैसे करें? गूगल पर कई सारे ऐसे आर्टिकल हैं जिसमें आपको Moj ऐप से पैसे कमाने के 10 से 15 तरीके बताए हैं। लेकिन वास्तव में पैसे कमाने के सिर्फ 5 ही रियल तरीके है जो मैंने नीचे बताए हैं।
मैं यह नहीं कर रहा हूं कि उन आर्टिकल्स में गलत तरीके बताए हैं। लेकिन मैंने जो तरीके नीचे बताएं है वह 100% रियल और रिसर्च बेस्ट तरीके है। और इन तरीकों का जिक्र भी आपको बाकी सारे आर्टिकल्स में भी मिलेगा।
मैने सबसे आसान भाषा में हर तरीके को डिटेल में समझाया है। तो चलिए एक-एक करके सभी तरीकों को जानते हैं।
1. Moj For Creators (MFC) प्रोग्राम में जॉइन होकर पैसे कमाए
सबसे पहले तरीका है – MFC मतलब Moj For Creators प्रोग्राम में भाग लेकर पैसे कमाना। इस प्रोग्राम के तहत आप हर रोज 15 सेकंड से 1 मिनट तक की वीडियो बनाकर अपने दिमाग का इस्तेमाल करके अपनी क्रिएटिविटी से लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं।
अगर आप रेगुलर वीडियो बनाते हैं आपको आगे बढ़ने का भी चांस मिलता है। जैसे Exclusive rewards, गिफ्ट्स और और बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन के चांसेस भी। अगर आपकी एक भी वीडियो वायरल हो जाती है तो आपको कमाई करने से कोई रोक नहीं सकता।
मतलब जितने ज्यादा वीडियो पर व्यूज आएंगे लाइक आएंगे उतनी कमाई होगी और आगे बढ़ाने बढ़ाने का चांसेस भी। सिंपल भाषा में रेगुलर वीडियो बनाओ, लोगों को एंटरटेन करो, फॉलोवर्स बढ़ाओ और कमाई करो।
2. लाइव स्ट्रीमिंग करके गिफ्ट्स और डोनेशन से पैसे कमाए
अब बात करते हैं दूसरे तरीके की और वह है लाइव स्ट्रीमिंग। Moj ऐप पर यह एक ऐसा फीचर है जहां आप लाइव सेक्शन के दौरान आप अपने फॉलोवर्स के साथ चैट कर सकते हो और वह तुम्हें वर्चुअल गिफ्ट भेज सकते हैं। जितना ज्यादा अच्छा वीडियो या कंटेंट होगा इतनी ज्यादा आपको गिफ्ट मिलेंगे। यह गिफ्ट डायरेक्ट आपके Moj वॉलेट में कमाई के रूप में ऐड हो जाते हैं।
मान लो अगर आप एक म्यूजिक लाइव करते हो और कोई फॉलोअर एक्साइटेड होकर आपको गिफ्ट भेजते हैं जैसे हार्ट्स या रोजेस तो वो पैसे में बदल जाते हैं।
मैंने सुना है कि कुछ क्रिएटर्स एक लाइव सेक्शन में हजार रुपए कमा लेते हैं। अगर आप भी ऐसे पैसे कमाना चाहते हैं तो अपने ऑडियंस को इंगेज रखो और ओरिजिनल कंटेंट बनाने की कोशिश करो।
3. ब्रांड पार्टनरशिप और स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए
अगर आपके फॉलोवर्स लाखों में है तो कई ब्रांड्स आपके साथ पार्टनरशिप करना चाहेंगे। या फिर आप अलग-अलग ब्रांड्स को कांटेक्ट करके पार्टनरशिप कर सकते हैं। उनके प्रोडक्ट्स को अपनी वीडियो में प्रमोट कर सकते हैं। जैसे कोई स्पॉन्सर्ड कंटेंट या कोई प्रोडक्ट।
कई बार Moj ऐप खुद MFC प्रोग्राम के तहत कुछ क्रिएटर को सेलेक्ट करती है और डायरेक्ट ब्रांड डील्स देती है।
मान लो अगर आप एक ब्यूटी क्रिएटर हो तो कोई मेकअप ब्रांड खुद से आपसे एप्रोच करेंगे तो आप उनके प्रोडक्ट इस्तेमाल करके वीडियो के जरिए प्रोडक्ट प्रमोट करो और उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।
कई क्रिएटर इस तरीके से लाखों रुपए कमाते हैं अगर आपको भी कामना है तो बस आपके फॉलोअर्स कम से कम हजारों में होनी चाहिए। यह तरीका सबसे मजेदार है क्योंकि आपको घर बैठे फ्री प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे।
4. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
Moj ऐप से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। मतलब आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को अपने वीडियो के जरिए प्रमोट करो और अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक से खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है।
Moj ऐप मैं कोई ऐसा डायरेक्टर पिक्चर नहीं है लेकिन आप अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक ऐड कर सकते हैं। जैसे अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट कि लिंक।
मान लो अगर आप मोबाइल गैजेट रिव्यू वीडियो बनाते हो तो अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में गैजेट के लिंक ऐड करो जब कोई उस लिंक से आपने बताया हुआ गैजेट खरीदता है तो आपको अंदाज से 5-10% कमीशन मिल सकता है।
इस तरह आप महीने के हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं। बस सिर्फ ट्रस्ट बिल्ड करो और ईमानदारी से रिव्यू दो ताकि आपके फैंस आप पर भरोसा कर सके।
5. कंटेस्ट और चैलेंजेस में भाग लेकर पैसे कमाओ
आप कंटेंट्स और चैलेंजेस में पार्टिसिपेट करके भी रिवार्ड्स या पैसे कमा सकते हैं। Moj ऐप हर रोज नए-नए चैलेंजेस चलते रहते हैं। जैसे हैशटैग चैलेंजेस, जहां आप छोटी वीडियो बनाकर सबमिट करते है और अगर आप जीतते है तो विनर्स को रियल कैश या गिफ्ट्स मिलते हैं।
कहीं ऐसे क्रिएटर है जिन्होंने चैलेंज जीतकर एक स्मार्टवॉच पाई और कुछ क्रिएटर्स को रियल कैश मिला है। कुछ चैलेंजेस में ₹50000 तक का प्राइस होता है।
यह तरीका बड़ा ही एक्साइटिंग है आपको क्रिएटिविटी दिखाने का सुनहरा अवसर भी मिलता है और जीतने पर बड़ा रिवॉर्ड भी। बस आपको ओरिजिनल वीडियो बनाना है और टाइम पर सबमिट करना है।
Moj ऐप कैसे डाउनलोड करें और अकाउंट कैसे बनाएं?
अब आप जान ही चुके है Moj अप्प से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरिके के बारे मे। अभी आप सोच रहे होंगे लेकिन इस अप्प को डाउनलोड कैसे करे और अकाऊंट कैसे बनाये तभी तो आप Moj अप्प का इस्तेमाल कर सकेंगे अपने मोबाइल से कमाई करने के लिए।
तो चिंता करने की कोई बात नही है नीचे मैने Moj अप्प डाउनलोड करने का और अकाऊंट बनाने का पुरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप आसान भाषा मे बताया है जिसे फॉलो करके कोई भी नया बंदा आसानी से Moj अप्प डाउनलोड करके अकाऊंट बना सकता है।
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने अँन्ड्रॉईड मोबाइल मे Google Play Store पर Moj अप्प सर्च करे। उसके बाद आपको Moj अप्प दीखाई देगा जिस पर डेवलपर का नाम ShareChat लिखा होगा उस अप्प को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करे। अगर आप आयफोन युजर है तो App Store पर जाकर इसी तरह Moj अप्प को डाउनलोड करे ।
स्टेप 2 : डाउनलोड होने के बाद अप्प को ओपन करे । अपनी पसंदीदा भाषा सिलेक्ट करे हिन्दी या इंग्लिश या और भी कोई एक भाषा। अब आपको Login या Sign up क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप मोबाइल नंबर, Google या Facebook से लॉगिन करे। मोबाइल नंबर से लॉगिन करने पर आपके नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, उसे डालकर आगे बढ़ें।अब प्रोफाइल पेज खुलेगा – यहाँ आप नाम, यूज़रनेम, प्रोफाइल फोटो और बायो सेट कर सकते हैं।
स्टेप 3 : नीचे दिए गए “+” बटन पर क्लिक करें। अब कैमरा खुल जाएगा – आप चाहें तो नई वीडियो रिकॉर्ड करें या पहले से बनी वीडियो अपलोड करें। वीडियो में म्यूज़िक, इफेक्ट्स, टेक्स्ट या फ़िल्टर जोड़ सकते हैं। सब तैयार हो जाए तो “Post” पर क्लिक करें। अब जब आपकी वीडियो वायरल होती है या व्यूज़ मिलते हैं, तो आप Moj ऐप के ज़रिए पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।
Moj ऐप से पैसे कैसे withdrow करें?
आप Moj ऐप पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने लगते हैं, तो सबसे जरूरी सवाल यही आता है — कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में कैसे निकालें?
कई नए यूज़र्स को यही दिक्कत आती है कि पैसे तो कमा लिए, लेकिन Withdraw कैसे करें?
चिंता की कोई बात नहीं! नीचे मैंने पूरा प्रोसेस आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप बताया है
Moj ऐप से पैसे Withdraw करने का तरीका
स्टेप 1:
सबसे पहले Moj ऐप को ओपन करें और ऊपर दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप 2:
अब आपको “Wallet” या “Earnings” नाम का ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करें — यहाँ आपको आपकी कुल कमाई (Total Earnings) दिखाई देगी।
स्टेप 3:
अब “Withdraw” बटन पर क्लिक करें।
आपके सामने पैसे ट्रांसफर करने के दो ऑप्शन आएंगे
- Paytm Wallet
- Bank Account / UPI ID
स्टेप 4:
जिस ऑप्शन को चुनना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और अपनी डिटेल भरें —
जैसे कि UPI ID, Paytm नंबर, या बैंक अकाउंट की जानकारी।
स्टेप 5:
अब “Confirm Withdraw” पर क्लिक करें।
बस! आपका विड्रॉ प्रोसेस पूरा हो गया।
24 से 48 घंटे के अंदर आपके पैसे UPI वॉलेट या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
ध्यान देने योग्य बातें :
- Moj ऐप मे लाइव स्ट्रीमिंग में गिफ्ट्स या व्यूज से कमाई करते हैं, तो उन्हें पैसे सीधे नहीं, बल्कि मिंट्स में मिलते हैं। फिर यह मिंट्स पैसे में बदले जाते हैं।
- जब यूजर विड्रॉल करते हैं, तो उनके अकाउंट में दिखाया गया अमाउंट टैक्स कटने के बाद मिलता है। उदाहरण के लिए, ₹150 विड्रॉल करने पर यूजर को लगभग ₹135 ही मिल सकता है। इसके अलावा, कुछ स्रोतों का कहना है कि ट्रांजैक्शन में 72 घंटे (3 दिन) तक लग सकते हैं।
- Moj ऐप की Minimum Withdraw Limit ₹500 तक हो सकती है।
- Withdraw करने से पहले अपने अकाउंट की KYC या ईमेल वेरिफिकेशन जरूर पूरी करें।
- कभी-कभी बैंक या सर्वर की वजह से ट्रांजैक्शन में 2–3 दिन की देरी हो सकती है।
टिप: अगर आप लगातार कमाई कर रहे हैं, तो हफ्ते में एक बार पैसे निकालना बेहतर रहेगा ताकि बैलेंस जमा न हो और ट्रांजैक्शन आसान बना रहे।।
Moj ऐप के फायदे और नुकसान
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं इसलिए Moj ऐप के दोनों पहेलियां को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। हर ऐप कुछ ना कुछ कमियां तो होती है Moj ऐप में भी कुछ कमियां है और पर कुछ फायदे भी है।
अगर आप Moj ऐप का कंटेंट क्रिएशन क्या पैसे कमाने के लिए करने वाले है तो आपको इन दोनों पहलुओं को जानना बहुत ही जरूरी है।
Moj ऐप के फायदे:
- Moj ऐप को ShareChat (Mohalla Tech Pvt. Ltd. ) बनाया है। यानी की यह ऐप 100% इंडियन ऐप है।
- इस ऐप का इंटरफेस इतना सिंपल और आसान है की नया यूजर इसे मिनटों में समझ सकता है और वीडियो बना सकता है।
- यह ऐप 15 से भी ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है – जैसे हिंदी मराठी तमिल तेलुगू आदि।
- इस ऐप में MFC प्रोग्राम, लाइव गिफ्टिंग, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग और कॉन्टेस्ट जैसे रियल तरीके है जिससे लोग सच में पैसे कमा रहे हैं।
- हाल ही में Moj ऐप में “Micro Drama” यह AI फीचर जोड़ा गया है जिससे क्रिएटर्स मिनटों में शॉर्ट वीडियो बन सकता है।
Moj ऐप के नुकसान :
- Moj ऐप से होने वाली कमाई वीडियो व्यूज इंगेजमेंट एक्टिविटी पर निर्भर करती है। अगर आपकी वीडियो वायरल नहीं हुई तो कमाई बहुत कम मतलब ना के बराबर हो सकती है।
- Moj ऐप पर लाखों क्रिएटर्स है मतलब कंपटीशन बहुत है। ऐसे में वीडियो वायरल होना आसान नहीं है। आपको यूनिक और ओरिजिनल कंटेंट लगातार बनाना होगा।
- Moj की विज्ञापन आय में गिरावट के कारण, प्लेटफॉर्म की लंबे समय तक चलने की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं, जो क्रिएटर्स के लिए एक जोखिम हो सकता है।
- वीडियो बनाने, एडिट करने और ओरिएंट के साथ जुड़ने में समय और मेहनत दोनों लगती है।
क्या Moj ऐप भरोसेमंद है?
आजकल हर ऐप भरोसेमंद नहीं होता, तो अब सवाल यह उठता है कि क्या Moj ऐप सुरक्षित और भरोसेमंद है या नही? तो इसका सीधा जवाब है — हां, Moj ऐप पूरी तरह भरोसेमंद है।
Moj को Mohalla Tech Pvt. Ltd. नाम की भारतीय कंपनी ने बनाया है, वही कंपनी जो भारत के बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat को भी चलाती है। ShareChat की एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने साफ लिखा है कि Moj सिर्फ 30 घंटे में बनकर 1 जुलाई 2020 को लॉन्च हुआ था। यह बात Moj की विश्वसनीयता का मजबूत संकेत है।
Google Play Store पर Moj की रेटिंग 4.2 है और 100 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। Moj की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह भी लिखा है कि क्रिएटर्स के लिए उन्होंने MFC प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिससे creators को growth और आय के अवसर मिलते हैं।
Indian Express जैसी बड़ी न्यूज साइट के अनुसार, कंपनी क्रिएटर्स के लिए बड़े पैमाने पर और भी अर्निंग ऑपच्युनिटीज़ तैयार कर रही है।।
इस सब से साफ समझ आता है कि Moj एक भारतीय, सुरक्षित और भरोसेमंद शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है जहाँ आप मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
फिर भी कभी-कभी नई चीजें देखने पर थोड़ा सतर्क रहना बेहतर होता है: अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स और शेयर की जाने वाली जानकारी का खयाल रखें, और नए अपडेट्स के साथ प्लेटफॉर्म की नीतियों को नजरअंदाज न करें। Moj के साथ आपका अनुभव इसे और भी मजबूत बना सकता है।
नित्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने विस्तार से जाना कि Moj ऐप क्या है, Moj App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, अकाउंट कैसे बनाएं, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं, क्या यह ऐप भरोसेमंद है और कितनी कमाई हो सकती है।
Moj ऐप सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि यह क्रिएटर्स के लिए एक शानदार कमाई का अवसर भी है। आपकी कमाई पूरी तरह आपकी मेहनत, वीडियो क्वालिटी और फॉलोअर्स पर निर्भर करती है।
अगर आपका मकसद है अपना टैलेंट दिखाना और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना, तो Moj ऐप आपके लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म है।
तो अब इंतजार किस बात का? इस लेख में दिए गए लिंक पर क्लिक करें, Moj ऐप डाउनलोड करें, अपना टैलेंट दिखाएं और पैसे कमाना शुरू करें।
अगर आपको हमारा आर्टिकल “Moj App से पैसे कैसे कमाए” पसंद आया हो, तो नीचे कमेंट में हमें जरूर बताइए।